कैराना। कस्बे के शामली रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में शहीद दिवस के अवसर पर कल (23 मार्च) को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर इंडियन रेड कोर्स सोसायटी और आयुष्मान हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जो सुबह 9 बजे शुरू होगा। आयुष्मान हॉस्पिटल के निदेशक अमित चौहान ने इस आयोजन के बारे में बात करते हुए कहा, "हमें इस आयोजन पर बहुत गर्व है। रक्तदान करना एक नेक कार्य है, जिसके माध्यम से हम किसी की जान बचा सकते हैं। हमें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग इस शिविर में भाग लेंगे और रक्तदान करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "रक्तदान करने के इच्छुक लोगों की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए, उनका वजन 50 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए और वे संक्रमण और गंभीर बीमारियों से मुक्त होने चाहिए। हमने रक्तदान की प्रक्रिया को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लिए सभी सावधानियां बरती हैं और सभी आवश्यक उपाय किए हैं।"
..........
-मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि
शिविर में कैराना कोतवाली इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में तथा अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फिरोज चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। रक्तदाताओं को सम्मान स्वरूप आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। आयुष्मान हॉस्पिटल के निदेशक अमित चौहान ने सभी से इस नेक कार्य में सहभागिता करने की अपील की है। उन्होंने कहा, "आइए, हम इस शिविर में सहभागिता करें और रक्तदान करें। यह एक महान कार्य है, जिससे हम किसी की जान बचा सकते हैं।
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment