Advertisement

थाना कैराना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद

ज्ञात हो कि विगत दिनों थाना कैराना क्षेत्रान्तर्गत सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें एक युवक द्वारा अवैध हथियार लिये हुये दिखाई दे रहा था । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर सभी थानों से उस संबंध में जानकारी कर कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया था । थाना कैराना पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान आफताब उर्फ ताबू पुत्र जरीफ निवासी मौहल्ला आलकला कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली के रुप में की गयी थी । थाना कैराना पुलिस निरंतर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे ।
इसी क्रम में दिनाँक 08.02.2025 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा सोशल मीड़िया पर अवैध हथियार के साथ वीड़ियो वायरल करने के मामले में 01 अभियुक्त को अवैध 01 पौनिया 12 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.आफताब उर्फ ताबू पुत्र जरीफ निवासी मौहल्ला आलकला कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.अवैध 01 पौनिया मय 01 जिंदा कारतूस 12 बोर  ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
2.है0का0 यतेन्द्र भारद्वाज थाना कैराना जनपद शामली ।
3.का0 कपिल कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।

रिपोर्ट शौकीन सिद्दीकी शामली 9760779879 कैमरा मेंन तल्हा मिर्ज़ा शामली

No comments:

Post a Comment