थानाभवन। थानाभवन पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से 20 लीटर शराब बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत का जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना के नेतृत्व में थानाभवन पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने नगर के सिटी गार्डन के पास से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो लोगों को हिरासत में ले लिया जिनकी तलाशी ली गई जिसमे 10 - 10 लीटर कुल 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अमित पुत्र राजकुमार व अभिषेक उर्फ रंगोली पुत्र राजेंद्र निवासीगण मोहल्ला रेत्ती थानाभवन बताया। पुलिस ने दोनों को संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, व पुलिस टीम अंकुर निर्वाल आदि मौजूद रहे।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment