थानाभवन। थानाभवन नगर के मोहल्ला शहविलायत निवासी सत्यवान का शव उसी के मकान के बाहर पड़ा मिला था। मामले मे पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर के आधार पर उसी की पुत्री को हत्या के आरोप मे गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने बताया कि थानाभवन नगर के मोहल्ला शाहविलायत निवासी सत्यवान पुत्र जुग्गा 22 सितम्बर रविवार की प्रातः मजदूरी के लिए गया था। देर रात तक नहीं लौटा। सोमवार को प्रातः जब बच्चे पानी भरने के लिए सरकारी नल पर गए तो मृत पिता का शव मकान के बाहर सड़क पर पड़ा पाया। मामले मे पुलिस ने जांच प्रारम्भ कर दी थी। मामले में पूछताछ के बाद मृतक सत्यवान की माता मिला देवी ने अपनी ही पोत्री व सत्यवान की पुत्री भूरिया के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने सत्यवान की पुत्री भूरिया को पिता की हत्या के आरोप मे गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment