थानाभवन। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने दीपावली त्यौहार पर गरीब बस्तियों में जाकर त्यौहार मनाया इस दौरान उन्होंने गरीब बच्चों को मिष्ठान में पटाखे फुलझड़ी आदि वितरित की। दीपावली त्यौहार हर्षल आज का त्यौहार है ऐसे में हर घर में दीपक जलाकर मिष्ठान वितरित किया जाता है बच्चे नए-नए कपड़े पहनते हैं लोग एक दूसरे को मिठाई देकर बधाई देते हैं परंतु बहुत से घरों में ऐसा संभव नहीं होता क्योंकि गरीबों के कारण बहुत से घरों में दीपावली अच्छे प्रकार नहीं बनती उनके बच्चे पटाखे नहीं छूटा पाए और वे मिठाई भी वितरित नहीं कर पाते। ऐसे में उन बच्चों का सहारा बनकर थाना भवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना गरीब बस्तियों में पहुंचे तथा बच्चों को मिठाई व फुलझड़ी आदि वितरित की। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने कस्बे की दलित बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, मोहल्ला रेत्ती आदि में जाकर बच्चों को मिष्ठान आदि वितरित किया इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाते हुए उन्हें दीपावली के त्यौहार के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बस्ती के लोगों को त्योहार पर शराब आदि नशीली चीजों से बचने, जुए सट्टे से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment