थानाभवन। पुलिस ने नगर के मौहल्ला शाहविलायत में घर में घुसकर जानलेवा हमला कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में दर्ज मुक़दमे के नो आरोपियों में पुलिस ने पहले ही एक के बाद अन्य महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपियों के कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त फावड़ा व ड़ंडा बरामद किया गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि थानाभवन नगर के मौहल्ला शाहविलायत मे गत 23 जून को एक व्यक्ति जुल्फीकार की पीटपीट कर हत्या कर दी गई थी। मामले मे पुलिस ने पांचवे आरोपी जावेद पुत्र कल्लू निवासी शहविलायत को उसी के घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित रहे हत्या मेमले में मृतक के साले इन्तजार पुत्र नन्हा ने तहरीर दी थी कि आरोपियों ने पीड़ित के बहनोई जुल्फकार के घर में घुसकर मारपीट करने को जुल्फकार एवं उसके परिवारिजन के ऊपर जानलेवा हमला किया जिससे उपचार के दौरान जुल्फकार की मृत्यु हो गयी जबकि अन्य गंभीर घायल हो गए। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर देर रात घर में घुसकर मारपीट, हमला, जान से मारने का प्रयास, हत्या आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment