जान कुर्बान है प्यारे चमन के लिए
हमसे हमारी अब हसरत न पूछो
बांध रखा सर पे तिरंगा कफन के लिए ।।
स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित द्वारा कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया । तदोपरांत एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ स्वतंत्रता की 78 वीं वर्षगांठ पर भारतवर्ष की आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गयी । साथ ही इस अवसर पर मा0 मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति जी, जिलाधिकारी फिरोजाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड़ ग्राउंड पर ध्वजारोहण करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामाएँ दी गयीं । इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामानायें दी गयी ।इसी क्रम में जनपद के प्रत्येक थाना व कार्यलयों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गयी व राष्ट्रगान का गायन किया गया एवं सभी उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया । भारतीय स्वतन्त्र पत्रकार एसोसिएशन से साजिद अली आगरा मण्डल ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट ,जय हिन्द
No comments:
Post a Comment