22 जुलाई 2024 दिन सोमवार को नगीना के तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि समाधान दिवस में आई सभी शिकायतों का तुरंत निस्तारण सुनिश्चित करें कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसी अधिकारी व कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं होता तब तक किसी भी रिपोर्ट पर विचार नहीं किया जाएगा शिकायतकर्ता की संतुष्टि के बाद ही प्रार्थना पत्र पर निस्तारण की रिपोर्ट लगाकर प्रेषित करें उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश दिया है की समाधान दिवस में आई शिकायतों का तुरंत विस्तार करें तथा शासन आदेश अनुरूप कार्य करें समाधान दिवस में कुल 40 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने कहा कि जनपद में पुलिस व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जाएगी ऐसा प्रयास रहेगा कि पीड़ित को जनपद में आने की नौबत ना आए उसका कार्य संबंधित थाने से हो जाए उन्होंने कहा कि जिले के सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं समझो भारत न्यूज़ से प्रदेश प्रभारी नितिन चौहान की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment