दरअसल आपको बता दे मामला जनपद शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र का है जहां थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशाअनुसार महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकथाम को लेकर वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान चलाने के आदेश दे रखे हैं इसी अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने 6 जुलाई को अपनी नाबालिग लड़की को गांव में आने जाने वाले युवक पर शादी करने की नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पीडिता के पिता ने थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। मंगलवार को उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी युवक अनुज पुत्र नरेन्द्र पांचाल निवासी ग्राम टाण्डा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के संबंध में थाने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार व हेड कॉस्टेबल रवीश हुड्डा शामिल रहे। सलाम खाकी न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार पंकज उपाध्याय की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment