Advertisement

कारगिल विजय दिवस पर हम उन शहीदों की कुरबानी को याद करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जानें कुर्बान कर दी : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट

लखनऊ : कारगिल युद्ध में भारत को मिली जीत की खुशी में देश भर में कारगिल विजय दिवस का जश्न मनाया जाता है साथ ही साथ उन शहीदों की कुरबानी को भी याद किया जाता है  जिन्होंने देश के लिए अपनी जानें कुर्बान कर दी। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की कारगिल विजय दिवस हर साल मनाया जाता है। इस साल कारगिल विजय दिवस की 25वीं सालगिरह मनाई जा रही है। आज के दिन भारतीय सेना ने अपनी सभी चौकियों को वापस ले लिया था जिसपर पाकिस्तान सेना ने कब्जा कर लिया था। कारगिल युद्ध जम्मू कश्मीर के कारगिल ज़िले में 1999 में हुई थी। 26 जुलाई का दिन पूरी दुनिया के इतिहास में एक खास मुकाम रखता है। 2001 में कारगिल स्मारक, पटना पर एक स्पेशल कवर "पेटपेक्स" पटना से जारी हुआ था। यह नायाब कलेक्शन नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा की बिटिया इंजिनियर हया फातिमा के कलेक्शन में मौजूद है।
मोबाइल : 9450657131

No comments:

Post a Comment