शामली में दिन निकलते ही स्विफ्ट कार में गोली लगा एक युवक का शव मिलने से कॉलोनी के लोगों में सनसनी फैल गई, मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद शव कब्जे में ले लिया, पुलिस हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी हुई है। फॉरेंसिक टीम ने घटना का निरीक्षण करते हुए सबूत जुटाए हैं। ... जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन निकलते ही शामली जनपद की कांधला पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे की बड़ी नहर पटरी स्थित सरकारी डाक बंगले के निकट कॉलोनी में एक स्विफ्ट कार में एक युवक का गोली लगा शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकार अमरदीप मौर्य,थाना अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव की शिनाख्त गांव भारसी, निवासी 28 वर्षीय पोन्टी पुत्र राहुल के रुप में की, बताया जा रहा है कि काफी दिनों से यह युवक कॉलोनी में ही रह रहा था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद युवक के शव को कार से बाहर निकाला, जानकारी के अनुसार युवक की कनपटी पर गोली लगी हुई थी और हाथ में तमंचा रखा हुआ था। पुलिस के अनुसार युवक ने खुद को गोली मार कर सुसाइड की है। घटना की जांच करने के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए सबूत जुटाने का प्रयास किया है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है, और हत्या या आत्महत्या की जांच कर रही है। क्षेत्राधिकार अमरदीप मौर्य के द्वारा बताया गया कि युवक ने खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है, शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बाइट... अमरदीप मौर्य पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना
No comments:
Post a Comment