आपरेशन क्लीन’ अभियान के अन्तर्गत थाना कैराना पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.07.2024 को आबकारी अधिनियम के 103 मालो का नष्टीकरण हेतु थाना प्रांगण के मालखाने में रखी माल मुकदमाती कच्ची, देशी व अंग्रेजी शराब की 349 पेटी, 34 बोतल बीयर व 691 लीटर कच्ची शराब को नष्ट कराये जाने के संबंध मे
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे “आपरेशन क्लीन” अभियान के क्रम में माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी शामली व पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के निर्देशन में जनपद शामली के थाना कैराना पर मुकदमों से सम्बन्धित मालखाने में रखी माल मुकदमाती शराब को नष्ट कराये जाने हेतु माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली के द्वारा दिनांक 22.05.2024 आदेश किया गया था । जिसमें एक संयुक्त टीम गठित की गयी, जिसमें उपजिला मजिस्ट्रेट तहसील कैराना, क्षेत्राधिकारी सर्किल शामली(नगर) ,संयुक्त निर्देशक अभियोजन, आबकारी निरीक्षक व प्रभारी निरीक्षक थाना कैराना भी मौजूद रहे । गठित टीम की मौजूदगी में आज दिनांक 19.07.2024 को थाना कैराना के मालखाने में रखी मुकदमों से सम्बन्धित कच्ची शराब, देशी शराब व अंग्रेजी शराब की सूची के मुताबिक कुल 103 अभियोगों के मालों को जे.सी.बी. से थाना कैराना परिसर में खाली स्थान पर गढ्ढा खुदवाकर नष्टीकरण की कार्यवाही की गयी । नष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान 235 पेटी देशी शराब ( बोतल , पव्वे ) एवं 114 पेटी अंग्रेजी शराब ( बोतल अद्धे ,पव्वे ) एवं 34 बोतल बीयर व 691 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण आदि नष्ट किये गये तथा नष्टिकरण की कार्यवाही करते समय उपरोक्त नष्ट हुए मालो की फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी की गयी । सलाम खाकी न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment