दिनांक 28.07.2024 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग व चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस द्वारा 02 वाहन चोरो को चोरी की हुई 01 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । बरामदशुदा चोरी की मोटर साइकिल जनपद पानीपत हरियाणा से सम्बन्धित है ।
1.मुबारिक पुत्र राशिद निवासी मौहल्ला नई बस्ती थाना कांधला जनपद शामली ।
2.दीपक पुत्र अजीत निवासी ग्राम भभीसा थाना कांधला जनपद शामली ।
बरामदगी का विवरणः-*
1.चोरी की हुई 01 मोटर साइकिल एचएफ डीलेक्स बिना नम्बर प्लेट । सलाम खाकी न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment