अवगत कराना है कि आज दिनांक 30.06.2024 को उत्तर-प्रदेश पुलिस को अपनी सेवाएं देकर अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को पुष्पमाला पहनायी गयी तथा कर्तव्यों के निर्वहन हेतु उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयी। महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी।विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री व्योम बिंदल, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के परिजन मौजूद रहे। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण के नाम व नियुक्ति स्थल-
1. क्षेत्राधिकारी श्री महेश चन्द्र गौतम क्षेत्राधिकारी कार्यालय, मुजफ्फरनगर। (अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त)
2. उ0नि0 ना0पु0 श्री ओमप्रकाश यूपी-112, मुजफ्फरनगर। (अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति) सलाम खाकी न्यूज मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश से पत्रकार इकरार फरीदी की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment