मेरठ थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने वादिया वकीला पत्नी स्व0 समीद निवासी अफलातुन वाली गली श्यामनगर थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ ने लिखित सूचना कि उसका पुत्र नदीम (उम्र 40-वर्ष) दिनाक 15.01.2024 को घर से बिना बताये कही चला गया है। इस सूचना पर थाना पर दिनाक 25.01.2024 को गुमशुदगी दर्ज की गयी। दौराने जांच गुमशुदा का पता नही लगने के कारण अपहरण होने की आंशका पर वादिया वकीला की तहरीर पर दिनांक 06.02.2024 को मु0अ0सं0 40/2024 धारा 364 भादवि अभि0गण सरफराज व 02-03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी की देखरेख मे प्रभारी निरीक्षक ब्रहमपुरी के नेतृत्व मे ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिल्ली चुंगी से अभियुक्त सरफराज पुत्र यासीन निवासी नूरनगर लिसाडी रोड थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ मूल निवासी-ग्राम सिशोला थाना जानी जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त सरफराज द्वारा बताया कि नदीम की पत्नी गुडिया से मेरी काफी पुरानी दोस्ती थी। नदीम इसका विरोध करता था मैने गुडिया की योजना के अनुसार अपने एक साथी आकिल के साथ मिलकर नदीम को बहाने से अपने साथी आकिल के साथ मिलकर उसे भोलाझाल ले जाकर नदीम को चाय मे नशीला पदार्थ पिलाकर उसे नशा होने पर उसे कीटनाशक पदार्थ पिलाकर नदीम को जानी गंगनहर मे फेंक देना बताया एवं अभि0 सरफराज की निशानदेही पर अपह्त नदीम को पीएसी व गोताखोरो की मदद से बरामद करने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन अपह्त नदीम बरामद नही हो पाया। उक्त घटनाक्रम में अभियुक्त आकिल पुत्र सगीर अहमद नि0-गली न0-8 बनिया वाला खेत रसीद नगर थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ हाल नि0-60 फुटा रोड खुशहाल कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ तथा गुडिया पत्नी नदीम नि0 फ्रैन्डस कालोनी थाना ब्रहमपुरी मेरठ का नाम प्रकाश में आया है। अभियुक्त सरफराज की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल होण्डा साईन व नदीम के कागजात बरामद हुए। अभियुक्त सरफराज के बताये अनुसार अभियुक्त आकिल को भी गिरफ्तार किया गया। उक्त घटनाक्रम के आधार पर मु0अ0सं0 40/2024 धारा 364 भादवि मे धारा 120बी भादवि की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तगण को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki #सलामखाकी
www.salamkhaki.com
8010884848
No comments:
Post a Comment