Advertisement

मेरठ थाना मुंडाली पुलिस द्वारा प्रधान पति की हत्या करने वाले अभियुक्त को अन्दर 24 घण्टे में गिरफ्तार कर आलाकत्ल पिस्टल कारतूस बरामद।

 मेरठ थाना मुंडाली पुलिस वादी श्री ओम पुत्र नन्नू सिह निवासी अटोरा थाना मवाना जिला मेरठ हाल निवासी गाँव राछौती थाना मुण्डाली जनपद मेरठ के द्वारा दिनांक 08.02.2023 को थाना हाजा पर अपने मामा प्रधान पति विजय रावत पुत्र सच्चे सिंह निवासी राछौती थाना मुण्डाली जिला मेरठ व स्वयं पर अभियुक्तगण 1. मोहित पुत्र राजकुमार व 2. शिवम पुत्र सुभाष, 3. शिवम उर्फ कलवा पुत्र महाराज सिंह 4. पंकज पुत्र राजकुमार निवासीगण ग्राम राछौती थाना मुण्डाली जिला मेरठ द्वारा जान से मारने की नियत को गोली मार देना जिससे अस्पताल मे वादी के मामा प्रधान पति विजय रावत की मृत्य हो जाने पर थाना मुण्डाली पर मु0अ0सं0 24/2024 धारा 504/307/302/120बी भादवि पंजीकृत कराया गया।
  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशानुसार मुकदमा उपरोक्त में मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी किठौर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मुण्डाली के द्वारा हमराह फोर्स के साथ मुकदमा उपरोक्त मे नामजद अभियुक्त मोहित पुत्र राजकुमार निवासी राछौती थाना मुण्डाली जनपद मेरठ को दिनांक 08.02.2024 को गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुये अपनी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर नाजायज मय एक जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया। प्रधानी चुनाव हार जान के कारण रजिश के चलते अभियुक्तगण के द्वारा अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर मुकदमा उपरोक्त की घटना कारित की गयी। 
(मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki #सलामखाकी
www.salamkhaki.com
8010884848

No comments:

Post a Comment