श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज Dabathwa में राष्ट्र का 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री ओम करण चौधरी और कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीजीत नारायण भारती जी , प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्यों एवं विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री अनिल कुमार, श्री अशोक कुमार, श्रीमती गरिमा ,श्रीमती रितु ,पीईटी श्री अमित कुमार ने ध्वजारोहण कर किया ।
लेफ्टिनेंट सविता चौधरी एवं एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी । मंच का सजीव संचालन करते हुए श्रीअनिरुद्ध कुमार जी ने भारत माता की जय ,देश के अमर शहीदों की जय के ओजस्वी नारों का उद्घोष कराया। तत्पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के संचालन करता श्री अनिरुद्ध कुमार जी ने ओजस्वी नारो का वाचन कर किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स द्वारा देशभक्ति के रंगों से ओतप्रोत विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम देश भक्ति गीत, देशभक्ति नृत्य एवं ओजस्वी विचार प्रस्तुत किए।
#salamkhaki #सलामखाकी
www.salamkhaki.com
8010884848
No comments:
Post a Comment