Advertisement

26 जनवरी के मद्देनजर रोड पर चलाया, चालान अभियान की प्रक्रिया हुई तेज आज

उत्तर प्रदेश के आगरा सिटी ,
एसीपी  सैयद आरिब अहमद के अनुसार निर्देश पर  ट्रैफिक अभियान चलाया के टी एल शोरूम के सामने  सर्विस रोड पर ट्रैफिक जाम की वजह से  लंगड़े की चौकी प्रभारी नीरज कुमार वा अजीत  सेंगर के साथ  ट्रैफिक अभियान चलाया इस रोड पर अधिकतर जाम की स्थिति बनी रहती है और आना-जाना लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस रोड पर तेजी से अभियान चलाया 26 जनवरी की व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए ,सलाम खाकी न्यूज़ से साजिद अली की रिपोर्ट ,
#salamkhaki #सलामखाकी
www.salamkhaki.com
8010884848

No comments:

Post a Comment