आज दि.12.01.2024 को श०मं०पा० राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ की एनसीसी इकाई द्वारा डीजी एनसीसी के दिशा निर्देश के क्रम में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान और महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एन०सी०सी० अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर में स्वैच्छिक श्रमदान किया और परिसर की स्वच्छता की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने कैडेट्स के प्रयासों की सराहना की और कैडेट्स को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करने के लिए कहा। स्वच्छता श्रमदान आयोजन में 33 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट डा. लता कुमार ने किया। प्रो. लता कुमार
मीडिया प्रभारी
#salamkhaki
#सलामखाकी
8010884848
www.salamkhaki.com
No comments:
Post a Comment