*फतेहाबाद पुलिस की अवैध हथियार रखने वालो पर हर रोज कार्यवाही*
फतेहाबाद पुलिस ने पिछले 12 दिनों में पकड़े 14 हथियार, 9 कारतूस
कल फिर सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने भट्टूकलां क्षेत्र से एक व्यक्ति को 1 पिस्तोल व कारतूस सहित किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 13 जनवरी। फतेहाबाद पुलिस जिला भर में अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार छापेमारी कार्यवाही कर रही है। पुलिस हर रोज नाजायज हथियार रखने वालों की धरपकड़ कर उनसे नाजायज हथियार बरामद कर रही है। जिला पुलिस इस वर्ष बीते 12 दिनों में 14 नाजायज पिस्तोल व 9 कारतूस बरामद कर चुकी है। वही इन मामलों में 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी कड़ी में कल सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने गांव ढ़ाबी खुर्द के पास से एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 1 नाजायज पिस्तोल 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है। अवैध हथियार रखने के आरोप मे पकड़े गए आरोपी ने अपना रोहताश कुमार उर्फ उङता निवासी जांडवाला बागड़ के तौर पर बताई है। मामले की कार्यवाही कर रहे एचसी ज्योति प्रसाद ने आरोपी के खिलाफ थाना भट्टू कलां में आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज उसे कोर्ट मे पेश किया जाएगा जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा जाएगा। बता दे कि फतेहाबाद पुलिस ने नाजायज हथियार रखने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। जिला पुलिस बीते 12 दिनों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल मे भेज चुकी है
सलाम खाकी न्यूज से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment