मेरठ थाना सदर बाजार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना सदर बाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 014/2023 धारा 419/420/120 बी भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1. पंकज सेठी पुत्र स्व0 नरेन्द्र सेठी नि0 18 अशोकपुरी थाना कंकरखेडा मेरठ उम्र 35 वर्ष, 2. काजल पत्नि सनी तोमर नि0 छोटा हसनपुर, एलफ्लोरा मण्डप के पास थाना भावनपुर मेरठ उम्र 26 वर्ष, 3. ममता पत्नि नेपाल नि0 माछरा कासमपुर, आंगनबाडी केन्द्र के पास थाना किठौर मेरठ उम्र 38 वर्ष, 4.सिमरन चौहान उर्फ चिंकी पत्नि अशोक राठी नि0 म0न0 467 कासिमपुर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ उम्र 23 वर्ष, 5. सोनिया उर्फ सपना पुत्री नरेन्द्र नि0 128 नन्दपुरी जगरानी भवन कासिमपुर थाना कंकरखेडा मेरठ उम्र 21 वर्ष को राधे चाट भण्डार बेगमपुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 467/468/471 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तगण उपरोक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
2.काजल पत्नि सनी तोमर नि0 छोटा हसनपुर , एलफ्लोरा मण्डप के पास थाना भावनपुर मेरठ, उम्र 26 वर्ष ।
3.ममता पत्नि नेपाल नि0 माछरा कासमपुर , आंगनबाडी केन्द्र के पास थाना किठौर मेरठ, उम्र 38 वर्ष ।
4.सिमरन चौहान उर्फ चिंकी पत्नि अशोक राठी नि0 म0न0 467 कासिमपुर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ, उम्र 23 वर्ष ।
5.सोनिया उर्फ सपना पुत्री नरेन्द्र नि0 128 नन्दपुरी जगरानी भवन कासिमपुर थाना कंकरखेडा मेरठ, उम्र 21 वर्ष ।
*अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरणः–*
8 अदद मोबाईल फोन (जिनमें 3 स्मार्ट मोबाईल फोन व 5 कीपेड मोबाईल फोन) व एक डायरी छोटी, दो सिम कार्ड कवर वोडाफोन, एक नोटबुक फिजिक्स प्रेक्टिकल नोटबुक, एक नोटबुक प्रेक्टिकल पीली, एक नोटबुक केमेस्ट्री लेबोरेटरी एक्सीलेंस, एक डायरी डार्क ग्रे वर्ष 2020, एक डायरी नामित मानसी शर्मा, एक फाईल जिसमें कुछ भरे व कुछ खाली फार्म एवं दो खाली फाईले व 10 अदद फर्जी आधार कार्ड, एक अदद फर्जी बायोडाटा, फर्जी विज्ञापन पेपर कटिंग दैनिक जागरण । (मनीष सिंह संवादाता)
#सलामखाकी
#salamkhaki
www.salamkhaki.com
8010884848
No comments:
Post a Comment