मेरठथाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 09.01.2024 को अभियुक्तगण 1. जुनैद पुत्र इशाक निवासी एक मिनारा मस्जिद इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष, 2. महताब पुत्र अकरम उर्फ कल्लू निवासी एक मिनारा मस्जिद इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 21 वर्ष को चोरी की एक अदद ई-रिक्शा संबधित मु0अ0स0-19/2024 धारा-379/411 भादवि के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्तगण को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
(मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
#सलामखाकी
www.salamkhaki.com
8010884848
No comments:
Post a Comment