मेरठ थाना पल्लामपुरम पुलिस को वांछित अभियुक्त गिरफ्तार मोदीपुरम ठेके के पास बन्द पडे पेट्रोल पंप में बाईस्तवा अभियुक्तगण 1. बबलू पुत्र बलधारी निवासी ग्राम पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ 2. संदीप पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ द्वारा वादी के भाई की हत्या कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 267/23 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के सफल अनवारण हेतु क्षेत्राधिकारी दौराला के निर्देशन में थाना प्रभारी पल्लपुरम द्वारा दिनांक 12.12.23 को साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्तगण 1. बबलू पुत्र बलधारी निवासी ग्राम पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ 2. संदीप पुत्र सुन्दर नि0 ग्राम पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ के नाम प्रकाश में आये है। जिसमें अभियुक्त संदीप पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ को दिनांक 12.12.23 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुकदमा उपरोक्त में वाछित अभियुक्त बबलू पुत्र बलधारी को मुखविर की सूचना पर जटौली फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना पल्लपुरम पर विधिक कार्यवाही की गयी है। ।
(मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com
No comments:
Post a Comment