Advertisement

मेरठ थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा शातिर चोर मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार।

मेरठ थाना लाल कुर्ती पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. शाहरुख पुत्र इस्लामुददीन निवासी झुग्गी बडा बाजार रजबन थाना सदर बाजार मेरठ 2. आलम पुत्र अनीस निवासी 77 बैंक स्ट्रीट थाना लालकुर्ती द्वारा वादी के घर में घुसकर अलमारी तोडकर आर्टिफिशल ज्वैलरी 3 जोडी पाजेब,1 जोडी हाथ के कडे ,दो जोडी छोटे कडे, 1 हाथ का कडा , 4 पाजेब, 2 जोडी बिछवे सभी ज्वैलरी आर्टिफिशियल चोरी कर लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना लालकुर्ती पर अभियोग पंजीकृत किया गया है, क्षेत्राधिकारी कैन्ट के निर्देशन में थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा अभियुक्त शाहरुख पुत्र इस्लामुददीन निवासी झुग्गी बडा बाजार रजबन थाना सदर बाजार मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 2 जोडी कडे आर्टिफिशियल पीली धातु व 4 बिछवे आर्टिफिशियल सफेद धातु बरामद किया गया है। अभियुक्त का अन्य साथी आलम उपरोक्त मौके से भाग गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना लालकुर्ती पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com

No comments:

Post a Comment