झिंझाना पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देश अनुसार कच्ची शराब अपराधी धरे।
बिड़ौली। प्रेस नोट झिंझाना/04 नवंबर पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देश के अनुसार जनपद शामली में चलाये जा रहे अवैध रूप से कच्ची शराब मिश्रित शराब के बिक्री करने वाले अपराधियों धार पकड़ हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत आज झिंझाना पुलिस ने मुखबिर द्वारा खास सूचना पर ग्राम खानपुर कला से लगभग 40 लीटर कच्ची शराब 500 लीटर लहन मिट्टी से बना चूल्हा दो पतीले अल्युमिनियम एक भगोना अल्युमिनियम वह अवैध कच्ची शराब की भट्टी सहित दो अभियुक्त पति-पत्नी रामकुमार पुत्र फुल सागर सोनी पत्नी फुल सागर निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना को आज बिडोली चौकी इंचार्ज शैलेंद्र पुनिया के कुशल नेतृत्व में समय लगभग 11:40 पर गिरफ्तार किया जिनके विरुद्ध थाना झिंझाना में मुकदमा संख्या 16/17 धारा 60 व मुकदमा संख्या 161/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment