मेरठ थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी दौराला जनपद मेरठ के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कंकरखेडा के नेतृत्व में दिनांक 27.10.2023 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त निखिल पुत्र किशनपाल निवासी झिटकरी थाना सरधना जनपद मेरठ व अभियुक्ता आरती पत्नी निखिल निवासी झिटकरी थाना सरधना जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना कंकरखेडा पर पंजीकृत मु0अ0स0 705/2023 धारा 302 भादवि में वाछिंत थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि अभियुक्त जयन्त उर्फ गुल्लु पुत्र कविन्द्र मूल निवासी नंगला सिनौली थाना छपरौली जिला बागपत घटना में शामिल है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त निखिल की निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त की मृतका के मंगल सुत्र व 04 कान के टॉपस पीली धातु व 02 पाजेब सफेद धातु किये गये। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 392/411 भादवि की वृद्धी की गयी है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment