Advertisement

मेरठ थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा कबूतर बाजी में सट्टा लगाने वाले 10 अभियुक्तगण गिरफ्तार


मेरठ थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा 1. सागर पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी सीमेन्ट वाली गली नई बस्ती लल्लापुरा थाना टी0पी0नगर मेरठ उम्र 25 वर्ष, 2. अनंगपाल पुत्र दोजी नि0 नई बस्ती लल्लापुरा काम्पलेक्स मोड थाना टी0पी0नगर मेरठ उम्र 40 वर्ष, 3. राजू पुत्र धर्मपाल नि0 शिवहरि मन्दिर कालोनी थाना टी0पी0नगर मेरठ उम्र 40 वर्ष, 4. आकाश पुत्र राजकरण नि0 नई बस्ती भीमनगर थाना टी0पी0नगर मेरठ उम्र 30 वर्ष, 5. रोहित जैन पुत्र राकेश जैन नि0 शिवहरिमन्दिर कालोनी गली न0 2 थाना टी0पी0नगर मेरठ उम्र 31 वर्ष, 6. अनिल पुत्र तिलकराम नि0 एसबीएस स्कूल के बराबर वाली गली शिवपुरम

थाना टी0पी0नगर मेरठ उम्र 35 वर्ष, 7. अजय पुत्र राजू नि0 छाज वाली गली शिव हरिमन्दिर कालोनी थाना टी0पी0नगर मेरठ उम्र 27 वर्ष, 8. जयसिंह पुत्र मोहनलाल नि0 उत्तम नगर किराये पर थाना टी0पी0नगर मेरठ उम्र 43 वर्ष, 9. प्रशान्त जैन पुत्र पवन जैन उम्र 32 वर्ष नि0 गली न0 2 शिवहरि मन्दिर कालोनी थाना टी0पी0नगर मेरठ उम्र 32 वर्ष, 10. पवन पुत्र कर्मवीर सिंह नि0 भीमनगर कस्बा व थाना हस्तिनापुर मेरठ उम्र 23 वर्ष  को चिडिया, कबूतर सट्टा खेलते हुए भीम नगर चन्द्रा के मकान के बराबर से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना टीपीनगर पर मु0अ0सं0 399/2023 धारा 13जी एक्ट में पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा । मनीष सिंह संवादाता

#samjhobharat

8010884848

No comments:

Post a Comment