26 गर्ल्स वाहिनी एनसीसी सहारनपुर में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात मेजर शशि मेहता दिनांक 30 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में आयोजित होने वाली 100 किमी० एशिया -ओसिनिया चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी । यह एनसीसी निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ, व 26 उ०प्र० बालिका वाहिनी एनसीसी, सहारनपुर के लिए बहुत ही गर्व का विषय है, कि एक महिला जो कि गृहिणी व जिम्मेदारी वाले पद पर रहते हुए भी इस मुकाम को हासिल कर रही है। कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर सहारनपुर की तीनों एनसीसी बटालियनों ने मेजर शशि मेहता को एशिया ओशियाना चैम्पियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी।
मेजर शशि मेहता एक अल्ट्रा मैराथन रनर है, जो पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है, और कई मेडल भी जीत चुकी है।
मेजर शशि मेहता अक्सर अपने इन्टरव्यू व लेखों के माध्यम से अक्सर युवाओं व महिलाओं को दौड़ के प्रति प्रेरित करती रहती है, व कहती हैं कि जब मैं 40 वर्ष की आयु में एक गृहिणी होकर भी दौड़ सकती हूं तो आप लोग क्यों नहीं दौड़ सकते हो।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment