घाड क्षेत्र के गांव तेलपुरा स्थित बरसाती नदी में उसी गांव के पशु पालक सोमवार को देर शाम दो सौ पालतू मवेशियों सहित नदी में आई बाढ़ के बीच फंस गए, जिन्हें सूचना मिलते ही बुग्गावाला पुलिस के जांबाज सिपाहियों ने रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक* तेलपुरा निवासी मेघपाल पुत्र दलपत, अनुज पुत्र सुरेश पाल, राहुल पुत्र पूरणसिंह रोजाना की तरह अपनी भेड़ बकरियों और अन्य मवेशियों को घास चराने के लिए जंगल में ले गए थे।
देर शाम घर वापस लौटते हुए जैसे ही वह नदी पार कर रहे थे अचानक नदी में तेज पानी आ जाने के कारण वह नदी के तेज बहाव में फंस गए। इसकी सूचना तुरंत बुग्गावाला थाना पुलिस को मिली तो थानाध्यक्ष मनोज शर्मा तुरंत आपदा मित्र, फायर सर्विस, तहसील प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से नदी के तेज बहाव से पशु पालकों सहित तमाम भेड़ बकरियों सहित उनके मालिकों को सुरक्षित बाहर निकाल कर घर भेज दिया। पुलिस की इस बहादुरी पर सभी लोग थानाध्यक्ष मनोज शर्मा और रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त कर रहे हैं। बुग्गावाला समाचार सलाम खाकी न्यूज से पत्रकार तसलीम अहमद की रिपोर्ट
@Salam_Khaki
8010884848
7599250450
@
No comments:
Post a Comment