Advertisement

हत्या के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 


मेरठ थाना टीपी नगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक07.06.2023 को हुई महिला अधिवक्ता सनसनीखेज,हत्या के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी के नेतृत्व में थाना टीपी नगर पुलिस व सर्विस लांस टीम के द्वारा प्रयास कर घटना में सन लिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके निशानी दे पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी व अवैध असलहा बरामद किया गया

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उक्त घटना की साजिश सुरेश भाटी, यशपाल एवं नीरज शर्मा के द्वारा रची गयी थी। सुरेश भाटी व यशपाल का अंजली गर्ग के साथ मकान के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। इनके विरूद्ध अंजली गर्ग द्वारा डकैती के अभियोेग भी पंजीकृत कराये गए थे। साथ ही नीरज शर्मा के विरूद्ध भी अंजली गर्ग द्वारा अभियोग पंजीकृत कराये हुए थे। इसके अतिरिक्त अंजली गर्ग द्वारा विभिन्न अधिकारियों एवं माननीय न्यायालय में परिवाद के रूप में कई प्रार्थना पत्र दिये हुए थे। पंजीकृत कराये गये अभियोगों एवं मा0 न्यायालय में योजित परिवाद के कारण उक्त व्यक्तियों द्वारा अंजली गर्ग की हत्या करने की योजना बनायी गयी। सुरेश भाटी और यशपाल के द्वारा एक-एक लाख रूपये नीरज शर्मा को देने की बात तय हुई थी। नीरज के द्वारा भाडे पर शूटर नियत किये गये थे तथा असलाह का इन्तजाम गोल्डी उर्फ सागर ने किया था एवं हत्या के लिए नीरज ने वाहन (स्कूटी) भी उपलब्ध कराया। दिनांक 06.06.2023 को नीरज के द्वारा दोनों शूटर रोहित उर्फ काकुल तथा अनुज उर्फ मनिहार को अपने प्रताप विहार स्थित फ्लैट पर लाकर रोका गया तथा दिनांक 07.06.2023 को जब अंजली गर्ग दूध लेकर अपने घर का गेट खोल रही थी तभी उक्त शूटरो द्वारा यह घटना कारित की गयी। मनीष सिंह संवाददाता 

@Salam_Khaki

801088484848

7599250450

No comments:

Post a Comment