स्योहारा क्षेत्र सहसपुर चौकी नवागत सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार नूरपुर थाने की ताजपुर पुलिस चौकी से स्थानांतरण होकर आए हैं। नवागत पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने सहसपुर पुलिस चौकी इंचार्ज का कार्यभार संभाल लिया है। सब इंस्पेक्टर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया की नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखना, और क्राइम पर रोक लगाना छोटे बड़े क्राइम पर पैनी नजर रखना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने आगे कहा कि शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करना मेरी पहली प्राथमिकता में से एक है। पीड़ित को इंसाफ दिलाना तथा महिलाओं को सम्मान वे इंसाफ दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित मुझे सीधे आकर मिल सकता है पीड़ित के लिए 24 घंटे मेरे दरवाजे खुले हैं उन्होंने आगे कहा कि पुलिस चौकी में दलालों का प्रवेश वर्जित है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी।सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार की गिनती पुलिस विभाग में तेजतर्रार और पुलिस कार्य के प्रति त्वरित कार्यशैली को अपनाने वाले सब इंस्पेक्टर के रूप में होती है।सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने कहा कि क्षेत्र में जुआ सट्टा नशे का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि जो लोग इस कार्य में सम्मिलित हैं। तुरंत गैर कानूनी कारोबार बंद कर दे अगर बंद नहीं किया तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा, और उनकी जगह जेल की सलाखों में होगी। उन्होंने आगे कहा कि गैर कानूनी कार्य करने वाले चाहे कितनी ही पहुंच वाले क्यों ना हो उन्हें जेल जाने से कोई नहीं रोक पाएगा। सलाम खाकी न्यूज से जिला प्रभारी इस्तियाक अली की रिपोर्ट।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment