मेरठ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल द्वारा चौकी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा पर सूचना दी गई कि एक वॉन्टेड कॉन्ट्रैक्ट किलर रंजीत झा उर्फ गांजा पुत्र रघुवंश झा निवासी मकान नंबर 22, गली नंबर 1, मुकुंदपुर पार्ट 1, दिल्ली जो दो सनसनीखेज मामलों में वांछित है, एक हत्या का और दूसरा हत्या के प्रयास का हत्या दिल्ली से संबंधित है । उसके खिलाफ थाना आदर्श नगर, दिल्ली में वर्ष 2019 के हत्या के एक मामले में गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था । उक्त सूचना पर अपराध नियंत्रण टीम, थाना कंकरखेड़ा व स्पेशल सैल दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भोला रोड़ पर चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश इधर ही आ रहे हैं । रात करीब 10.30 बजे मैरिज होम के पास आ रही एक बाइक पर सवार दो लोगों को देखा तो टीम ने उन्हें रुकने को कहा लेकिन दोनो युवक पुलिस को देखकर मोटर साईकिल वापस मोडकर लखबाया रोड की तरफ भागने लगे ओर खुद को घिरा हुआ देखकर दोनों ने पुलिस टीम जान से मारने की नीयत से फायरिंग की ।
आत्मरक्षार्थ फायरिंग के दौरान कुल पांच राउंड फायर किए गए यानी 3 आरोपी और 2 पुलिस पार्टी से मेरठ पुलिस थाना कंकरखेड़ा व स्पेशल टीम मेरठ के साथ संयुक्त अभियान में एसीपी अत्तर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर शिवकुमार के नेतृत्व में स्पेशल सेल एसआर की टीम ने एक कुख्यात अपराधी रंजीत झा पुत्र रघुवंश झा निवासी मकान नंबर 22 को मुकुंदपुर दिल्ली को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है तथा एक अपराधी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसका नाम रामू बताया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु काम्बिंग की जा रही है ।
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । रणजीत झा थाना बुराड़ी के एक हत्याकांड में भी वांछित था । थाना आदर्श नगर दिल्ली का वर्ष 2022 का व एक अन्य मामला आईपीसी की धारा 307 के तहत दर्ज है । अभियुक्त के कब्जे से 9 एमएम की एक पिस्टल और 2 जिंदा व 3 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं मौके से उसके पास से एक मोटरसाइकिल नंबर यूपी 15एवी 4400 भी बरामद किया गया है ।
रंजीत झा कम से कम तीन आपराधिक मामलों में वांछित था जिनमें दो हत्या और एक हत्या का प्रयास दिल्ली में शामिल था । 26.12.2022 की रात बुराड़ी में मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात हमलावरों द्वारा दो युवकों को गोली मारने की घटना घटी । इस हमले में एक मनोज उर्फ बाबू मारा गया और एक अन्य राजा अर्थात् राजा घायल हो गया । एफआईआर नंबर 957/22 यू/एस 307/34 आईपीसी और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत थाना बुराड़ी, दिल्ली में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन मनोज उर्फ बाबू की मौत के बाद जांच के दौरान धारा 302 भी जोड़ी गई थी। इस मामले में एक आरोपी मुकेश उर्फ बोना को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन दोनों शूटर फरार थे. खुलासा हुआ कि इस घटना का मुख्य शूटर रंजीत झा है । जांच के दौरान पता चला कि मुकेश उर्फ बोना के दो साथियों अनुज और आनंद ब्राह्मण की साल 2020 में राजा के 5 शूटरों ने हत्या कर दी थी । इस पर मुकेश बोना ने राजा को मारने के लिए रणजीत और गौरव से संपर्क किया लेकिन वह हमले में बाल-बाल बच गया और उक्त मामले में उसके सहयोगी मनोज बाबू की मौत हो गई । मनीष सिंह संवाददाता
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment