डाबड़ा चौक स्थित होटल अवाना पर एडीजीपी टीम का छापा ।
07 युवक व 01 महिला सदिंग्ध को किया राउंड-अप ।
आज दिनांक 04.04.23 को श्री श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मडंल, हिसार के निर्देशन में उनकी स्पेशल टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर अशोक कुमार डीएसपी मुख्यालय के नेत्रत्व में होटल अवाना नजदीक डाबड़ा चौक हिसार पर छापामारी कर वहां से 07 युवक व 01 महिला को आपत्तिजनक हालत में राउंड अप किया है । छापामारी के दौरान अनैतिक गतिविधियो मे शामिल लोगो को संभलने का मौका नही मिला । एडीजीपी कार्यालय में उपरोक्त होटल द्वारा अनैतिक कार्य में लिप्त होने बारे सूचना प्राप्त हुई थी । पुलिस की एकाएक व सुनियोजित छापामारी से सभी अनैतिक गतिविधिय़ो मे शामिल लोगो को पुलिस टीम ने मौक पर काबु किया है आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई जिनके खिलाफ थाना अर्बन स्टेट हिसार मे कार्रवाई की जा रही है । अब शहर मे अनैतिक कार्य करने वालों पर अथवा गैर कानूनी कार्य के लिये स्थान देने अथवा गलत कार्यो मे किसी भी तरह की सहभागिता पाये जाने पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment