*हिसार के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री गंगा राम पूनिया, आईपीएस ने संभाला कार्यभार।*
जिला करनाल से स्थानांतरित होकर आए नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री गंगा राम पूनिया, आईपीएस ने आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक, हिसार का कार्यभार संभाल लिया। जिला पुलिस कार्यालय मिनी सचिवालय पहुचने पर पुलिस उप अधीक्षक श्री अशोक कुमार, पुलिस उप अधीक्षक श्री अभिमन्यु लोहान, पुलिस उप अधीक्षक श्री रोहताश सिंह ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक श्री गंगा राम पूनिया, आईपीएस भारतीय पुलिस सेवा 2013 बैच के अधिकारी है। इस से पहले वे जिला भिवानी, हिसार के पुलिस अधीक्षक रहे है और अभी करनाल से स्थानांतरित होकर दोबारा से हिसार के पुलिस अधीक्षक नियुक्त हुए है।
कार्यभार ग्रहण करने उपरांत नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस जिला हिसार को अपराध पर रोक लगाने के लिए प्रभावशाली प्रयास किये जायेंगे। जिले में नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सहित साइबर अपराध नियंत्रण करने तथा महिला विरुद्ध अपराध सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाने पर उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे और पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा हिसार में सुगम यातायात बनाने के लिये भरकस प्रयास किये जायेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस उप अधीक्षकों और थाना प्रभारियों को अभियोगों में त्वरित जांच के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही थाना या पुलिस चौकी में शिकायत मिलते ही अभियोग अंकित करने व लंबित अभियोगों के जल्द से जल्द निपटान के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। जिले में होने वाली अवैध गतिविधियों की पुलिस द्वारा प्रभावी निगरानी की जायेगी।
No comments:
Post a Comment