मेरठ थाना लिसाडी गेट क्षेत्र में गश्त व चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति गली नं0 18 आर निकट लाल मस्जिद लक्खीपुरा में स्मैक बेचने की फिराक में है । इस सूचना के सम्बन्ध में बिना समय गंवाये क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निकट पर्यवेक्षण में थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर खास द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति गली में खडे है । पुलिस पार्टी को देखते ही दोनो व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस पार्टी द्वारा घेर-घोटकर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम 1-अरशद पुत्र वहीद निवासी गली नं0 18 आर निकट लाल मस्जिद लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट मेरठ बताया इसकी जामा तलाशी में बरामद 13 लाल व 13 सफेद कागज की छोटी-छोटी (कुल 26) पुढ़िया कुल बजन 560 ग्राम स्मैक व कुल 5190/- रुपये व एक मोबाईल वीवो 1818 बरामद हुआ । पीठ पर टांगे पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगभग 250 एमएल तरल पदार्थ (केमिकल) भरा पाया जिसके बारे में पूछताछ की तो बताया कि यह एक कैमिकल है इसे हम अपनी भाषा में ठंडा पानी कहते हैं इसको जब स्मैक में मिलाकर 700/- रुपये प्रति पुढिया मार्केट में बेचते है इससे स्मैक में काफी तीखी गन्ध आती है व एक पारदर्शी थैली में एक किग्रा सफेद रंग का पाउडर भरा पाया जिसके बारे में अरशद ने बताया कि इसे पेरासिटामोल कट कहते है। इसके अतिरिक्त बैग के अंदर एक सिल्वर फॉल का रोल भी बरामद हुआ जिसके बारे में बताया कि स्मैक को सिल्वर फॉल पर रखकर नीचे से आंच लगाने के उपरांत ही उसे सूघकर नशा किया जाता है। इसके अतिरिक्त बैग से बरामद एक छोटा डिजिटल इलैक्ट्रानिक वजन तोलने वाला कांटा भी बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सरफराज पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ऊंचा सद्दीक नगर पिल्लोखडी पुल गली नं0 2 थाना लिसाडी गेट मेरठ बताया इसकी जामा तलाशी में बरामद 12 लाल व 12 सफेज कागज की छोटी-छोटी (कुल 24) पुढ़िया कुल बजन 330 ग्राम स्मैक व कुल 4000/- रुपये व एक मोबाईल सेमसंग गैलेक्सी एम11 बरामद हुआ । अभियुक्तगण से माल बेचने व कच्चा माल मगाने के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी की गयी तो बताया कि झारखण्ड व बरेली से कुछ लोग आते है जिनका नाम पता बताने में कासिर रहे। अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद 890 ग्राम स्मैक व अन्य बरामद माल के सम्बन्ध में थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0 203/23 अन्तर्गत धारा 8/21/29/37 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत कर अभि0गण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । मनीष सिंह संवाददाता
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment