*मुख्यमंत्री श्री गहलोत के निर्देश पर विशेष अभियान*
*अजमेर-उदयपुर रेंज के 6000 से अधिक पुलिसकर्मियों की 1068 टीमों ने दी दबिश, 4255 बदमाश पकड़े*
जयपुर 02 अप्रैल। मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गहलोत की अपराधियो के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति के तहत डीजीपी श्री उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में एडीजी क्राइम श्री दिनेश एम. एन.के नेतृत्व में रविवार को उदयपुर और अजमेर रेंज के जिलों में विशेष अभियान संचालित किया गया। इस अभियान में अजमेर और उदयपुर रेंज में बदमाशों के 4808 ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने 4255 बदमाश पकड़े है।
महानिदेशक पुलिस श्री मिश्रा ने बताया कि अभियान के दौरान संगठित, हार्डकोर एवं वांछित सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों और अवैध हथियार व अन्य अवैध सामग्री जैसे मादक पदार्थ, अवैध खनन, अवैध शराब तथा अपराधियों की आय के स्रोत, मदद करने वाले, दोस्त व शरणदाताओं के विरूद्ध व्यापक और नियोजित दबिश देकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में अजमेर रेंज पुलिस ने 2111 व उदयपुर रेंज पुलिस ने 2144 कुल 4255 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
कार्यवाही के दौरान आईजी अजमेर रेंज श्री रूपिन्दर सिंघ एवं उदयपुर रेंज आईजी श्री अजयपाल लाम्बा द्वारा कन्ट्रोल रूम में बैठ कर समस्त कार्यवाही की मोनिटरिंग की गई। दोनो रेंज के पुलिस अधीक्षक फील्ड में टीमों के साथ कार्यवाही हेतु मौजुद रहें।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि *अजमेर रेंज में* 3077 पुलिसकर्मियों की 474 टीमों ने 1727 स्थानों पर दबिश देकर 2011 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। इनमे एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 195, अवैध खनन में 34, स्थाई वारंटी व उद्घोषित अपराधी 67, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 321, जघन्य अपराध में वांछित 26, सामान्य प्रकरण में वांछित 196, शांति भंग में 1272 को गिरफ्तार किया गया है।
*उदयपुर रेंज में* 2994 पुलिसकर्मियों की 594 टीमों ने 2081 स्थानों पर दबिश देकर 2144 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। इनमे एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 67, अवैध खनन में 4, स्थाई वारंटी व उद्घोषित अपराधी 73, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 129, जघन्य अपराध में वांछित 10, सामान्य प्रकरण में वांछित 55, शांति भंग में 631 को गिरफ्तार किया गया है।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि *अजमेर पुलिस* की 211 टीमों ने अपराधियों के 794 ठिकानों में दबिश के दौरान 919 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 63, अवैध खनन में 6, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 30, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 157, जघन्य अपराध में वांछित 15, सामान्य प्रकरण में वांछित 75, शांति भंग में 573 को गिरफ्तार किया गया है।
*भीलवाड़ा* जिले में 1200 पुलिसकर्मियों की 110 टीमों ने 243 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 91, अवैध खनन में 1, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 18, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 54, जघन्य अपराध में वांछित 07, सामान्य प्रकरण में वांछित 27, शांति भंग में 298 को गिरफ्तार किया गया है।
*नागौर* जिले में 412 पुलिसकर्मियों की 50 टीमों ने 350 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 28, अवैध खनन में 16, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 19, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 72, सामान्य प्रकरण में वांछित 36, शांति भंग में 61 को गिरफ्तार किया गया है।
*टोंक* जिले में 380 पुलिसकर्मियों की 103 टीमों ने 340 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 13, अवैध खनन में 11, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 38, जघन्य अपराध में वांछित 04, सामान्य प्रकरण में वांछित 58, शांति भंग में 340 को गिरफ्तार किया गया है।
एडीजी ने बताया कि इसी प्रकार उदयपुर रेंज के *उदयपुर जिले* में 755 पुलिसकर्मियों की 177 टीमों ने 177 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 31, अवैध खनन में 04, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 26, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 43, जघन्य अपराध में वांछित 06, सामान्य प्रकरण में वांछित 25, शांति भंग में 280 को गिरफ्तार किया गया है।
*चितौड़गढ़* जिले में 763 पुलिसकर्मियों की 142 टीमों ने 381 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 14, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 21, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 22, सामान्य प्रकरण में वांछित 14, शांति भंग में 155 को गिरफ्तार किया गया है।
*बांसवाड़ा* जिले में 500 पुलिसकर्मियों की 100 टीमों ने 1153 कुल 848 को गिरफ्तार किया गया है।
*डूंगरपुर* जिले में 226 पुलिसकर्मियों की 45 टीमों ने 122 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 14, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 10, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 19, जघन्य अपराध में वांछित 02, सामान्य प्रकरण में वांछित 07, शांति भंग में 49 को गिरफ्तार किया गया है।
*राजसमन्द* जिले में 350 पुलिसकर्मियों की 60 टीमों ने 178 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 06, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 11, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 42, जघन्य अपराध में वांछित 02, सामान्य प्रकरण में वांछित 09, शांति भंग में 49 को गिरफ्तार किया गया है।
*प्रतापगढ़* जिले में 400 पुलिसकर्मियों की 70 टीमों ने 70 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 02, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 05, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 03, शांति भंग में 98 को गिरफ्तार किया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार
--------
No comments:
Post a Comment