Advertisement

*सीआईए जींद को मिली बड़ी कामयाबी अवैध हथियार, हेरोइन व नकली करेंसी पकड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी आई20 जब्त।*

 *सीआईए जींद को मिली बड़ी कामयाबी अवैध हथियार, हेरोइन व नकली करेंसी पकड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी आई20 जब्त।*



सीआईए जींद ने झील गांव में रेलवे फाटक के पास कार सवार चार युवकों को दो पिस्तौल, दो कारतूस, 40.04 ग्राम हेरोइन व 39600 रुपये की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। युवकों की पहचान हरिनगर नरवाना निवासी रवि, रिंकू व विजय तथा इंद्रा कालोनी निवासी अमन के रुप में हुई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ नकली करेंसी रखने पर आईपीसी की धारा 420/489ए/489बी/489सी, शस्त्र अधिनियम, नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 

 

सीआईए इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि डूमरखा से झील गांव की तरफ चार युवक कार में अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं। जो किसी संगीन वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने झील रेलवे फाटक के पास नाकेबंदी कर वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी, कुछ समय के बाद पुलिस को गांव डूमरखां कला की तरफ से गाड़ी आती दिखाई दी, पुलिसकर्मियों में गाड़ी को रुकवा कर उसमें सवार युवकों की तलाशी ली गाड़ी में कंडक्टर सीट पर बैठे युवक की तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से एक पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसकी पहचान मोहनगढ़ छापड़ा निवासी रवि के रूप में हुई, परिचालक सीट के पीछे बैठे युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से भी एक पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसकी पहचान हरि नगर नरवाना निवासी विजय के रूप में हुई। चालक सीट पर बैठे युवक की पहचान इंदिरा कॉलोनी निवासी रिंकू के रूप में हुई, उसके पीछे सीट पर बैठे युवक की पहचान इंदिरा कॉलोनी निवासी अमन के रूप में हुई। पुलिस ने जब रिंकू की तलाशी ली तो उसके पास से 20 हजार रुपये व अमन की जेब से 19 हजार 600 रुपए की नकली करंसी बरामद हुई। इस दौरान रवि की तलाशी लिए जाने पर उसकी जेब से 20.02 ग्राम हेरोइन व विजय की जेब से 20.02 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने सीआईए स्टाफ कर्मी मुख्य सिपाही सुरेंद्र की शिकायत पर पकड़े गए रवि, विजय रिंकू तथा अमन के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम, धोखाधड़ी तथा नकली करेंसी तैयार करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चारों युवकों को अवैध असला नकली करेंसी तथा नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार 

No comments:

Post a Comment