फतेहाबद पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत किए 3 मामलो दर्ज
सट्टेबाजी करते 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 83270 रुपए की सट्टराशी बरामद
फतेहाबाद, 5 अप्रैल। जिला फतेहाबाद पुलिस ने सट्टेबाजों पर कार्यवाही करते हुए 3 अलग-अलग जगहों पर छपामारी करते हुए 3 लोगों को सट्टेबाजी के आरोप मे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 83270 रुपए की सट्टा राशी बरामद कर उसके खिलाफ संबंधित थानों में जुआ अधिनियम के तहत मामलें दर्ज किए है। सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में गस्त के दौरान गांव कुकड़ावाली से ढ़िगसरा मोड़ पर मौजूद थी। उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की नहर कलोनी रतिया निवासी गावं कुकड़ा वाली मे खैराती खेड़ा मौड पर सट्टा खाईवाली का काम कर रहा है। इस पर पुलिस मौके पर दबिश दी और उक्त व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 60050 रुपए की सट्टाराशी बरामद की। जबकि थाना जाखल पुलिस ने दो मामलो में कार्यवाही करते हुए सट्टेबाजी करने के आरोप मे 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23220 रुपए की सट्टारासी बरामद की है। पुलिस ने उनके खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment