Advertisement

*सीआईए होडल ने उजीना ड्रेन NH-19 होडल क्षेत्र से दो युवको को मादक पदार्थ सहित किया गिरफ्तार*



*पलवल पुलिस का मादक पदार्थ तस्करी पर ताबड़तोड़ प्रहार लगातार जारी*



 *सीआईए होडल ने उजीना ड्रेन NH-19 होडल क्षेत्र से दो युवको को मादक पदार्थ सहित किया गिरफ्तार*


*आरोपीयों के कब्जे से 36.260 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद*


सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह ने बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी मे दिनांक 1 मार्च 2023 को सीआईए होडल मे तैनात उपनिरीक्षक हनीश खान अपनी टीम के साथ बराये गस्त पड़ताल क्राइम बाबरी मोड़ मौजूद था, उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक मादक पदार्थ तस्करी का काम करते है, जोकि आज मोटरसाइकिल नंबर UP-85AL-6513  मार्का हीरो स्प्लेंडर प्लस पर दो प्लास्टिक कट्टो में नशीला पदार्थ लेकर कोशीकला की तरफ से  होडल  जायेगे |सूचना मिलते ही सीआईए होडल की टीम उजीना ड्रेन NH-19 पर पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की जो थोड़ी देर बाद दो युवक उपरोक्त मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिये।जो सामने नाकाबंदी को  देखकर एकदम मोटरसाइकिल को वापिस मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगे|जो साथी मुलाज मान की सहायता से मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों युवकों को मोटरसाइकिल पर रखे 2 प्लास्टिक के कट्टो सहित काबू किया और जब काबू किए हुए नौजवान को बतलाया कि आपके पास नशीला पदार्थ होने का शक है आप की तलाशी ली जानी है। उस युवक ने अपनी तलाशी राजपत्रित अधिकारी के समक्ष देने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद नोडल अफसर श्री रतनपाल उपमंडल अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग 2 पलवल को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। श्री रतनपाल उपमंडल अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग पलवल 

 के समक्ष मोटरसाइकिल नंबर  UP-85AL-6513 पर रखे दोनों प्लास्टिक कट्टो को खोल कर चेक किया तो कट्टो के अंदर से गांजा पत्ती को बरामद किया गया। जिसका कप्यूंटर राईज कांटे पर वजन कराया गया तो उसका वजन 36.260 किलोग्राम मिला।

 *आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र महाराज और दिनेश पुत्र पदमसिंह निवासी गांव बाटी थाना जैत जिला मथुरा उतरप्रदेश के रूप में हुई है।* 

बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर  पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपीयों को पेश अदालत किया गया है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार 

No comments:

Post a Comment