अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की विशेष टीम द्वारा हांसी क्षेत्र में असमाजिक तत्वों की तलाश मे छापेमारी जारी।
शहर,कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र मे चला चैकिंग अभियान।
श्रीकांत जाधव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार मंडल के निर्देशन में उनकी विशेष टीम ने आज शहर हांसी व आसपास लगते गांव ढाणा, जमावडी, शेखपुरा व कुंभा में विशेष चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की। गांव ढाणा में एक अवैध शराब के अहाते पर छापामारी कर अहाते के मालिक, मैनेजर सहित मौके पर शराब पीते हुए 5 लोगों को काबू किया। काबु लोगो मे मालिक व मैनेजर सहित सब को संबंधित थाना प्रभारी के हवाले कानूनी कार्रवाई के लिए हवाले किया गया।
विशेष टीम ने हांसी शहर के विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया।अभियान के दौरान नाजायज आहतें व खुले में शराब का सेवन करने वालो व सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले 25लोगो को काबू कर थाना सदर हांसी व शहर हांसी के हवाले किया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस टीम की कार्रवाई जारी है।
लगातार विशेष टीम की छापामारी व असमाजिक तत्वो की गिरफ्तारी बदमाशो को स्पष्ट संकेत की हिसार मंडल मे उनकी दाल नही गलेगी।
No comments:
Post a Comment