*7 किलोग्राम 500 ग्राम गांजा बरामदगी मामले में सप्लायर गिरफ्तार।*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम 7 किलोग्राम 500 ग्राम गांजा बरामदगी मामले में गांजा सप्लायर उमरा निवासी धर्मवीर को थाना सदर हिसार एनडीपीएस एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 200 दिनाक 07.03.2023 में गिरफ्तार किया गया है।
एएसआई शक्ति सिंह ने बताया कि नशा निरोधक पुलिस टीम ने 07.03.2023 गस्त के दौरान गांव भोजराज शमशान घाट के पास से गांव उमरा हाल भोजराज निवासी महावीर को काबू कर 7 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद कर उपरोक्त अभियोग में महावीर को पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महावीर ने बरामद गांजा धर्मवीर से लिया था। आरोपी धर्मवीर, महावीर का बेटा है। दोनो पिता पुत्र नशीले पदार्थ गांजा का व्यापार करते है। धर्मवीर से आगामी पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत कर रिमांड पर लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment