अवैध अहातो स्पा सैंट्रो पर छापामारी जारी।
अनैतिक कार्यो से जीवन कभी सुखमय नही हो सकता,ऐसे लोगो को अपनी सोच व दिशा बदलने की जरूरत-- श्रीकांत जाधव
एडीजीपी श्रीकांत जाधव, भापुसे के निर्देशन डीएसपी श्री अभिमन्यु लोहान के नेतृत्व मे विशेष टीम ने आज मिली सुचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सायं हिसार शहर के कई ठिकानो पर छापेमारी की, टीम ने थ्री डेज स्पा सैंटर नजदीक जिन्दल चौक पर अचानक छापामारी कर दो लडकिया व एक लडके को आपत्तिजनक हालात मे काबु किया। स्पा सैंटर के मालिक से सख्ती से पुछताछ कर आगामी कानूनी कार्यवाही के लिए संबधित थाना प्रभारी के किया गया।
No comments:
Post a Comment