*नेशनल हाइवे स्थित पेट्रोल पंप पर ढाई लाख की रंगदारी मांगने के लिए बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस ने पीछा कर 5 बदमाशों को पकड़ा*
जयपुर ग्रामीण SP राजीव पचार... सीकर जिला SP करण शर्मा की अगुवाई में *कोटपूतली एएसपी विद्याप्रकाश के सुपरविजन में थाने व डीएसटी जयपुर ग्रामीण की टीम ने लगातार आरोपियों का पीछा कर दबोचा*
जयपुर/कोटपूतली/नीमकाथाना- कोटपूतली के नेशनल हाईवे जयपुर दिल्ली रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर 24 मार्च को अल सुबह 3 बजे बलेनो कार में सवार होकर आए 6 बदमाशों ने ढाई लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए पेट्रोल पंप कार्मिकों पर फायरिंग कर डाली। वही बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर खड़ी एक कार, मोटरसाइकिल, पम्प मशीन, कैबिन को लोहे की रोड व डंडों से बुरी तरह तोड़ दिया और एक कार्मिक का सिर फोड़ दिया। *पेट्रोल पम्प के मालिक ने इस मामले की जानकारी कोटपूतली एडिशनल एसपी विद्याप्रकाश को दी। एएसपी के सुपरविजन में कोटपूतली एसएचओ सवाई सिंह और थाने की टीम सहित डीएसटी जयपुर ग्रामीण टीम ने आरोपियों का पीछा शुरू कर दिया।* इस दौरान बदमाशों ने रींगस कस्बे में बलेनो गाड़ी को तेज भगाकर राह चलते एक आदमी की टांग तोड़ दी। बदमाशों की गाड़ी ऑफ रोड होने पर खेतों में भागते हुए बदमाशों को जनता के सहयोग से पुलिस ने दबोच लिया।
इस दौरान मौका मिलने पर दो बदमाश एक दुसरी गाड़ी में भाग छुटे जिनका पुलिस ने लगातार 70 किलोमीटर पिछा करते हुए नीमकाथाना सदर क्षेत्र के गुहाला (पुलिस चौकी एरिया) गांव में लोकल पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी के सामने पुलिस वाहन लगा दिया जहां से बदमाश पैदल भाग लिए और एक आमजन से मोटरसाइकिल छीन ली। बाइक के लिए मना करने पर बदमाश बिल्लू ने बाइक मालिक के पेट में गोली मार दी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया। वही दोनों बदमाशों को जनता और लोकल पुलिस के सहयोग से दबोच लिया गया जिन्हें इलाज हेतु स्थानीय CHC में भर्ती करवाया गया है। ग्रामीणों ने बदमाशों की जमकर धुनाई भी कर डाली।
*पेट्रोल पम्प पर फायरिंग और तोड़फोड़ करने के मामले में इन आरोपियों को पकड़ा, दो घायल हुए*
1.शिवम पुत्र श्री अवधेश शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 19 साल निवासी शक्तिनगर रेवाड़ी थाना मॉडल टाउन रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा
2. अमित कुमार पुत्र श्री विक्रम सिंह उम्र 21 साल जाति गुर्जर निवासी कासिमपुर थाना कोटकासिम जिला अलवर।
3. शशांक पुत्र श्री देवेन्द्र कुमार गौतम उमर 19 साल जाति ब्राह्मण निवासी सिवालों का मोहल्ला चाकसू वार्ड नंबर 16 थाना चाकसू जिला जयपुर ।
4.नितेश पुत्र पप्पू राम अहीर निवासी काला खाना थाना Bansur (अलवर) *घायल*
5.बल्लू पुत्र गिरधारी वर्मा निवासी बास दयाल थाना Bansur (Alwar) *घायल*
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment