गुप्तचर विभाग और बस अड्डा पुलिस चौकी की संयुक्त कार्यवाही शहर के सभी होटलों की की गई चैकिंग
गणतंत्र दिवस के चलते शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार हो रही है चैकिंग,
फतेहाबाद 21 जनवरी 2023 को गुप्त इकाई फतेहाबाद सुरक्षा इकाई फतेहाबाद तथा बस अड्डा पुलिस चौकी फतेहाबाद की संयुक्त टीम ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2023 के उपलक्ष में शहर फतेहाबाद के बाबा कंपलेक्स स्थित होटल
पैराडाइज, होटल न्यू दीप सिरसा रोड फतेहाबाद, होटल गंगा सिरसा रोड फतेहाबाद, होटल विमला सिरसा रोड फतेहाबाद वह होटल द ग्रेट
सिरसा रोड फतेहाबाद तथा होटल बुक एंड ग्रील सिरसा रोड फतेहाबाद को चेक किया गया। इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु किसी भी होटल में होना नहीं पाया गया। राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस 2023 के मद्देनजर सभी को हिदायत मुनासिब दी गई ।
टीम में गुप्त चर इकाई फतेहाबाद से उपनिरीक्षक झंडा राम, सहायक उपनिरीक्षक सीताराम व मुख्य सिपाही
दिनेश कुमार तथा सुरक्षा शाखा फतेहाबाद से उपनिरीक्षक रामजीलाल एवं बस अड्डा चौकी प्रभारी फतेहाबाद सहायक उपनिरीक्षक वेदपाल शामिल रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment