सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने ईनामी आरोपी संदीप उर्फ सोनू को हथियार सप्लाई करने के आरोपी पंजाब निवासी महिन्द्र सिहं उर्फ मानी को किया गिरफ्तार
आरोपी महिन्द्र सिहं उर्फ मानी पर हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में है कई मामले दर्ज,
फतेहाबाद, 16 जनवरी। सीआईए पतेहाबाद पुलिस ने फिरौती मामले में ईनामी आरोपी संदीप उर्फ सोनू संधा निवासी शेखुपुर सोत्तर को कोर्ट मे पेश कर हथियार सप्लाई बारे पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी संदीप उर्फ सोनू से सीआईए पुलिस ने गहनता से पुछताछ करने पर उसने बताया कि यह हथियार महिन्द्र सिहं उर्फ मानी से लेकर आया था।
इस पर सीआईए पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी महिन्द्र सिहं उर्फ मानी निवासी नारंगवाल जिला लुधियाना पंजाब पर दबिश देकर उसे पंजाब के बोहा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में शस्त्र अधिनियम, मारपीट, हत्या का प्रयास, डकैती व विभिन्न अपराधिक एक दर्जन के करीब मामले दर्ज है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की खास रिपोर्ट
--------------------------
No comments:
Post a Comment