आर्मी कैंटीन के लिए खजूर खरीदने के नाम पर भट्टूकलां के व्यक्ति से लाखों की ठगी मामलें को फतेहाबाद पुलिस ने सुलझाया
दो आरोपियों को मेवात से किया गिरफ्तार, 4 मोबाइल और 4 लाख 45 हजार की नगदी सहित अन्य समान बरामद
फतेहाबाद, 7 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के दिशानिर्देश अनुसार एक तरफ जिला पुलिस लोगों को साइबर ठगों से बचने के लिए जागरूक कर रही है वहीं दूसरी ओर ऐसे मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपियों को भी सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में आर्मी कैंटीन के लिए खजूर खरीदने के नाम पर भट्टूकलां के एक व्यक्ति के खातों से लाखों रुपये का गबन करने के मामले में फतेहाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भट्टूकलां पुलिस ने इस बारे 27 जनवरी 2022 को मॉडल टाऊन भट्टूकलां निवासी डॉ. बलबीर सिंह बैनीवाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इरशाद निवासी सिंगार जिला नूहं को सीएचसी पुन्हाना के पास से गिरफ्तार कर उससे वारदात में प्रयुक्त मोबाइल को बरामद किया। पुलिस ने उसे माननीय अदालत में पेश किया कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके साथी मोहम्मद असलम निवासी सिंगार को भी मेवात से गिरफ्तार कर काफी सामान व नगदी बरामद की है। दोनों आरोपियों को आज माननीय कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
भट्टूकलां पुलिस को दी शिकायत में मॉडल टाऊन भट्टूकलां निवासी डॉ. बलबीर सिंह बैनीवाल ने कहा था कि उसका बीकानेर के महाजन में खजूर फार्म है। 12 जनवरी 2022 को उसके पास फोन आया और फोन करने वाले ने स्वयं को आर्मी कैंटीन बीकानेर का मैनेजर एस गोविंदा राव बताते हुए आर्मी कैंटीन के लिए खजूर खरीदने की बात कही। बातचीत के बाद गोविंदा राव ने 40 हजार में 100 किलो खजूर की आपूर्ति करने और अग्रिम भुगतान का आश्वासन दिया। बैंक खातों की पुष्टि के लिए गोविंदा राव ने उसके खाते में 5 रुपये ट्रांसफर करने का अनुरोध किया तो उसने यह ट्रांसफर कर दिए जबकि आरोपी ने भी उसके खाते में 20 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद गोविंदा व उसके साथी कुलदीप ने नेट बैंकिंग खोलने को कहा ताकि वह पैसे ट्रांसफर कर पाए। इसके बाद उक्त लोग आर्मी पैमेंट विंडो का सर्वर डाउन होने की बात कहकर उसे लगातार नेट बैंकिंग खोलने रखने की बात कही। इसके बाद उसे पता चला कि उसके खाते से 40 हजार रुपये एक बार तथा 99999 रुपये की 8 ट्रांजेक्शन कर पैसे निकाले गए हैं। इस पर उसने तुरंत बैंक कस्टमर केयर पर फोन कर खाते को ब्लॉक करवाया और इस बारे सेंट्रल साइबर क्राइम सैल को सूचना दी। बाद में सेंट्रल साइबर सैल ने इस बारे मामला भट्टूकलां थाने में ट्रांसफर करने की सूचना दी। कुछ दनों बाद मामला साइबर थाना फतेहाबाद को कार्यवाही के लिए दिया गया। इस पर एसआई रामबीर सिहं के नेतृत्व मे एसआई उमेद सिंह, एएसआई गोविन्द, सि0 रविन्द्र व चन्द्रमोहन को साथ लेकर अहम सुराज जुटाकर मामले की तह तक जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी इरशाद निवासी गांव सिंगार जिला नूहं से वारदात में प्रयोग किए गए 3 मोबाइल फोन, 3 पीओएस मशीन व 90000 रुपए बरामद करवाएं तथा दूसरे आरोपी मोहम्मद असलम निवासी सिंगार झेरा जिला नूहं के कब्जा से 1 मोबाइल फोन व 355000 की नकदी बरामद करवाई।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
***
No comments:
Post a Comment