Advertisement


 

रतिया के दुकानदार से 20 लाख की फिरौती मामले में 10 हजार ईनामी आरोपी संदीप उर्फ सोनू को एसटीएफ हिसार की टीम ने रतिया क्षेत्र से 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन व 10 जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार,



इसी मामले में सीआईए फतेहबाद पुलिस ने मुख्य साजिश कर्ता 10 हजार इनामी आरोपी सुच्चा व 6 अन्य आरोपियों को पहले ही अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया था,

संदीप उर्फ सोनू पर हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में है कई मामले दर्ज, कोर्ट में पेेश कर लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर



,

फतेहाबाद, 15 जनवरी। रतिया के एक व्यापारी से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में ईनामी आरोपी संदीप उर्फ सोनू संधा निवासी शेखुपुर सोत्तर को एसटीएफ हिसार की टीम ने मुंशीवाला नहर, रतिया के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस टीम द्वारा आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। 




आरोपी संदीप उर्फ सोनू पर फतेहाबाद पुलिस द्वारा 10 हजार का ईनाम रखा हुआ था। आरोपी के खिलाफ फतेहाबाद के अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी कई मामले दर्ज हैं।



इस बारे जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि थाना शहर रतिया पुलिस ने पुराना बाजार रतिया निवासी चन्द्रसैन की शिकायत पर 7 नवम्बर 2022 को मामला दर्ज किया था। शिकायत कर्ता ने कहा था कि उसकी टोहाना रोड पर टीएस इलैक्ट्रोनिक्स के नाम से दुकान है। शाम को जब वह दुकान बंद कर रहा था तो उसी समय एक युवक दुकान पर आया। उसने अपना नाम सुच्चा निवासी सहनाल बताते हुए 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की। फिरौती न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।



 डीएसपी ने बताया कि इस मामले में रतिया पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें दो मुख्य साजिश कर्ता सुच्चा

निवासी सहनाल व संदीप उर्फ सोनू निवासी शेखुपुर सोत्तर थे। दोनों मुख्य साजिशकर्ता पर फतेहाबाद पुलिस द्वारा 10-10 हजार रुपये का ईनाम रखा गया था और सीआईए फतेहबाद इस मामले में आरोपियों की तलाश में थी। इस मामले में सीआईए की टीम ने एसपी फतेहाबाद के निर्देशानुसार अहम सुराग जुटाते हुए मुख्य साजिश कर्ता सुच्चा के अलावा 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा साजिशकर्ता संदीप उर्फ सोनू अभी फरार था। पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने 4 अवैध हथियार व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया था। जबकि इस मामले में फरार चल रहे संदीप उर्फ सोनू को हिसार एसटीएफ के टीम प्रभारी बिजेंद्र सिंह के निर्देशा अनुसार रतिया क्षेत्र में छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 1 नाजायज पिस्तौल 32 बोर, दो मैगजीन व 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। प्राथमिक पूछताछ में संदीप उर्फ सोनू ने कहा है कि उस वारदात के बाद उसने दुकानदार को कोई धमकी नहीं दी। अब भी वह अपने परिचित से मिलने आया था। डीएसपी ने बताया कि वारदात के बाद से ही फतेहाबाद पुलिस द्वारा दुकानदार को सुरक्षा दी गई थी।

इनामी आरोपी संदीप के खिलाफ दर्ज मामले

1. सन 2012 में गैंगस्टर सुक्खा काहलो के साथ मिलकर अबोहर, पंजाब में इनोवा कार लुटी थी

2. सन 2012 मे बीकानेर में सुक्खा काहलो के साथ मिलकर एक व्यक्ति को गोली मारी थी।

3. सन 2012 मे अजीतवाल, पंजाब से सुक्खा काहलो के साथ मिलकर एक गाडी को लुटी थी।

4. सन 2012 मे फतेहाबाद में सुक्खा काहलो के साथ मिलकर 4.5 किलोग्राम सोना की लुट की थी।

5. सन 2014 मे अंबाला से वरना कार लुटी थी।

6. सन 2014 मे रोहट, पाली राजस्थान से 8 किलोग्राम चांदी की लुट की थी।

7. सन 2014 मे पीलीबंगा, राजस्थान से 150 ग्राम सोना व 10 किलोग्राम चांदी की लुट की थी।




8. सन 2014 मे नवाशहर, राजस्थान से ATM लुट की कोशिश की थी।

9. सन 2014 मे लुनकसर बीकानेर पैट्रोल पंप से 90 हजार की लुट की थी।

10. सन 2014 मे महाजन, बीकानेर राजस्थान मे पुलिस के साथ मुठभेड हुई थी।

11. सन 2019 में बीकानेर जेल से बुक चलाने वाले से 5 लाख रुपये की फिरौती मागी थी।

जिन मुकदमो में संदीप उपरोक्त वांछित था।




1. मुकदमा नं. 91/22 धाराधीन 307, 427, 506, 34 आईपीसी व आम्र्ज एक्ट, थाना सदर रतिया, जिला फतेहाबाद

2. मुकदमा नं. 186/22 धाराधीन 307, 323, 324, 506 आईपीसी, थाना शहर रतिया, जिला फतेहाबाद

3. मुकदमा नं. 230/22 धाराधीन 307, 324, 34 आईपीसी व आम्र्ज एक्ट, थाना शहर रतिया, जिला फतेहाबाद

4. मुकदमा नं. 334/22 धाराधीन 307, 384, 387, 506 आईपीसी व आम्र्ज एक्ट, थाना शहर रतिया, जिला फतेहाबाद



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट 



 *

No comments:

Post a Comment