*हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार।*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना अग्रोहा पुलिस ने हत्या मामले में गांव काली रावण निवासी संतोष को आईपीसी की धारा 302/323/506/324/34 के तहत अंकित अभियोग संख्या 487 दिनाक 02.11.2022 में गिरफ्तार किया गया है।
उप निरीक्षक प्रताप ने बताया कि गांव काली रावण निवासी प्रमोद और मंगतू का आपस में खेत में मिट्टी डालने को लेकर विवाद था। प्रमोद अपने खेत में बनी डोली (कच्ची दीवार) पर मिट्टी लगा रहा था और थोड़ी मिट्टी मंगतू के खेत में गिर गई जिस पर मंगतू में एतराज जताया। जिस पर प्रमोद ने कहा कि मैं मिट्टी वापस निकाल लूंगा। इसी बात पर दोनो का आपस में झगड़ा हो गया और मंगतू ने कस्सी से और मंगतू की मां संतोष ने थप्पड़ मुक्को से प्रमोद को चोटे मारी। चोटों के कारण इलाज के दौरान प्रमोद की मौत हो गई।
आरोपी संतोष को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में आगामी जांच जारी है। गौरतलब है है कि मृतक कालीरावण निवासी प्रमोद की मां राजबाला की शिकायत पर उपरोक्त अभियोग अंकित किया गया था। उपरोक्त अभियोग में मंगतू को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
No comments:
Post a Comment