*रोहतक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पत्रकारों से हुई बातचीत के मुख्य बिंदु*
- बॉक्सर प्रवीण हुड्डा ने अपने गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया
- खेल में हमारी बेटियां आगे बढ़ रही है, और ज्यादा मेडल जीते बेटियां
- खेल स्टेडियमों की देखभाल के लिए मनरेगा करेगा कार्य
- नेशनल हाईवे पर जलभराव के मामले पर लेंगे संज्ञान
- पूर्व सरकारों में रही खामियों में निरंतर सुधार कर रही मौजूद प्रदेश सरकार
- चौ. देवीलाल के समय से हमेशा रोहतक के लोगों का प्यार मिल रहा
- हिसार एयरपोर्ट के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा
- इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर विजन के साथ हिसार एयरपोर्ट को विकसित कर रही सरकार
- पिछले डेढ़ साल में रनवे का 99 प्रतिशत कार्य पूरा, मार्च तक रनवे लाइट्स बनाने का टारगेट
- एयरपोर्ट पर जहाज उतरने, डोमेस्टिक कनेक्टिविटी बढ़ने और इंटरनेशनल डिमांड आने के बाद हिसार एयरपोर्ट इंटरनेशनल बनेगा
- सरकार ने 800 करोड़ का बजट हिसार एविएशन हब के लिए रखा है जो प्रदेश की एविएशन तस्वीर को बदलेगी
- 7200 एकड़ में हिसार में हरियाणा का पहला बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है
- पांच साल के बाद कोई संसद में पूछेगा तो केंद्र सरकार जरूर लिखकर देगी कि हिसार एयरपोर्ट फंक्शनिंग में है और अब इसे इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की ओर बढ़ा रहे हैं
- आईजीआई एयरपोर्ट बनने के बाद फ्लाइट कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए 10 साल लग गए थे
- आगरा एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिखा जाता है लेकिन केवल एक फ्लाइट आती है
- इसी तरह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हफ्ते में छह फ्लाइट आती है
- दिल्ली और नॉर्थ इंडिया की कनेक्टिविटी हिसार में चंडीगढ़ से बेहतर
- अमृतसर से जयपुर तक सभी यात्रियों का भविष्य का एयरपोर्ट बनेगा हिसार हवाई अड्डा
- हिसार एयरपोर्ट निर्माण के लिए केंद्र सरकार से हमारा समझौता हो चुका है
- 1300 एकड़ में मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर का कार्य भी जल्द होगा शुरू, इससे क्षेत्र की प्रगति बढ़ेगी
No comments:
Post a Comment