कोर्ट के बाहर हरियाणा के गैंगस्टर की गोली मारकर की हत्या
नागौर कोर्ट के बाहर हरियाणा के गैंगस्टर संदीप सेठी की गोली मारकर हत्या के मामले में गैंगस्टर दीप्ति यादव व उसके दो मुख्य शूटर अनूप दावा व लालू सैनी को दिल्ली व नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी की स्पैशल टीम ने कारवाई करते हुए गिरफ्तार किया है , ये तीनों हरियाणा के हिसार जिले के सीसवाल गांव के निवासी हैं तथा इन पर गांव में भी फायरिंग करने व फिरौती मांगने के मामले में हिसार पुलिस को भी काफी समय से तलाश थी
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment